Skip to content

बात ठाकुर की

गाँव ठाकुर का, कुआँ ठाकुर का
घर जो अपना था, हुआ ठाकुर का
सर कटाना हो तो उठा सर अपना
सर सलामत, जो पाँव छुआ ठाकुर का
गाँव ठाकुर का, कुआँ ठाकुर का

खेत ठाकुर के, लोग ठाकुर के
अपनी मेहनत से लगे, भोग ठाकुर के
अपने आँसू पे ठहाका उसका
लिखे क़िस्मत में, भले योग ठाकुर के
खेत ठाकुर के, लोग ठाकुर के

राज ठाकुर का, ताज ठाकुर का
अपनी चमड़ी से बना, साज़ ठाकुर का
उसके इशारे पर नाचो तो ख़ैर अपनी
वर्ना नोचेगा बदन, बाज़ ठाकुर का
राज ठाकुर का, ताज ठाकुर का

जीत ठाकुर की, बात ठाकुर की
अपनी इज़्ज़त से सजे, रात ठाकुर की
सहो उसके सितम, चुपचाप सहो
मुख खोला तो पड़े, लात ठाकुर की
जीत ठाकुर की, बात ठाकुर की

नमक

कहते हैं
समुद्र-मन्थन में
चौदह रत्न निकले थे
मालूम नहीं उन चौदह रत्नों में
नमक भी था या नहीं समुद्र के गर्भ से निकला
यह वो अनमोल रत्न है
रोटी में डालकर जिसे खिलाया जाता है
नमकहलाली का हवाला देकर
ग़ुलाम बनाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.