Skip to content

अधिकार

सरकार का अधिकार है
तुम्हारे विचारों पर
तुम्हारी चर्चा पर
तुम्हारे व्यवसाय पर
सरकार का अधिकार है
तुम्हारे नाम में
तुम्हारे धर्म में
तुम्हारी प्रार्थना में
सरकार का अधिकार है
तुम्हारे आशियाने पर
तुम्हारी थाली पर
तुम्हारे भोजन पर
सरकार का अधिकार है
तुम्हारी सांसों पर
तुम्हारी जिंदगी पर

आतंक

मैं आतंकित हूं उस स्नेह से
जो बेवजह मुझपर बरसने लगता है
उस नफरत से भी
जो मेरे भोजन में चली आती है
उस ईश्वर से
जो खुद को स्थापित करने की चाह में
इंसानियत को झुलसा डालता है
उस भाषा से भी
जो अपना विस्तार
सबको कुचले जाने में समझती है
उस रामायण से भी
जो सीता को उसके हक से
वंचित कर देती है
उस कुरान से भी
जो पुरुषों को चार शादियों की इजाजत देता है
उस परम्परा से भी
जो पुरुषों के भरोसे
दुनिया चलाने का दावा करती है
और खत्म कर देती है
कोख में बेटियां
उस प्रेम से भी
जो सीमा रेखा के पार
जाने की इजाजत नहीं देता
क्योंकि…
बंधन में प्रेम नहीं, सेक्स होता है

प्रेम-1

किसी समय जब तुम प्रेम में डूबे हो
और अचानक जेहन में कौंधता है पुराना प्रेम
जो कभी पुराना नहीं पड़ा
खयाल यह भी रहता है
कि तुम अपनी पत्नी के बाहोपाश में हो
वह एक याद तुम्हें शिथिल कर देगी
तुम्हारा ह्दय बीते प्रेम में डूबने लगेगा
लेकिन तुम्हें फिर याद आएगा वर्तमान
जिसे तुमने जकड़ रखा है भुजाओं में
समय को भूला देने की चाहत में
तुम बंद कर लोगे अपनी आँखें
और खुद को खोने दोगे वर्तमान में
यह समझकर कि वह कभी पुराना नहीं पड़ने वाला प्रेम है
उसका साथ निबाहना है आजीवन
तुम उसे ऐसे महसूस करोगे जैसे किसी और को महसूसा
ऐसे प्रेम करोगे जैसे किसी को और किया
स्मृति में प्रेयसी को लिए
डूब जाओगे
उसी तल्लीनता के साथ पत्नी-प्रेम में।

आग्रह

तुम्हारे आग्रह पर हर बार मिलती हूँ
इस उम्मीद के साथ कि तुम मिलोगे
हर बार निराश होती हूँ
तुमसे मुलाकात नहीं होती
तुम मेरी स्मृतियों में रचे-बसे हो
मेरे साथ मुझमें पलते-बढ़ते हो
लेकिन तुमसे मिलकर एहसासों की बयार नहीं बहती
तुम्हारी आँखें अब भेद नहीं पाती मुझे
फिर भी मिलती हूँ
तुम्हारे मिल जाने की आस में
बार-बार हर बार निराश होती हूँ
फिर साहस समेटती हूँ
तुममें तुम्हें ढूंढने की कोशिश करती
कभी-कभी झलक मिल जाती है तुम्हारी
बढ़ जाती है उम्मीदे तुम्हारे मिल जाने की
लेकिन फिर नाकामी
और तुम्हारा आश्वासन
कि कुछ भी नहीं बदला
मैं तुम्हें हमेशा से प्यार करता हूँ
फिर क्यों नहीं होता एहसास
क्यों तुम्हारा साथ मुझे परेशान करने लगता है
तुम्हारी हर छुअन एहसास दिलाती है
तुमने किसी और को यूँ ही छुआ होगा
जो मुझसे कहते हो किसी और से भी कहा होगा
यह सब सोचते हुए मेरा दिमाग भन्ना जाता है
मैं शिथिल पड़ जाती हूँ
फिर सोचती हूँ
अगर तुम्हें किसी और से प्यार है
तुम किसी और के साथ हो
तो भला मेरी क्या जरूरत
मुझसे क्यों मिलते हो
क्या तुम्हें भी मेरी तलाश है
क्या तुम भी मुझे ढूढ़ते हो
जैसा मैं सोचती हूँ तुम भी सोचते हो
तुम भी मेरे मिल जाने की आस लिए मुझसे मिलते हो।

वक्त

हमारे बीच ठंडे पड़े रिश्ते में
वक्त ने बहुत कुछ निगल लिया
खामोशियां अब नहीं झकझोरतीं
वीरानी भी दिखाई नहीं देती
हमें इनकी आदत लग चुकी है
हमारी जरूरतमंद चीजों से घर भरा है
सब कुछ भरते-भरते, हममें कुछ खाली हो गया
उस चुके हुए को भरने के लिए
हमने बच्चे पाल लिए हैं
क्या ऐसा भी कभी रहा
जब हम दोनों सिर्फ एक-दूसरे से जुड़े थे
बार-बार हजार बार एक-दूजे में खोकर
खुद को पाने की जद्दोजहद करते
और तृप्त होने के बाद भी चिपटे रहते
अब वो बातें भी बचकानी हो चली हैं
वक्त के साथ गुजर जाता है सबकुछ
लेकिन यादें बनी रह जाती हैं
बचकानी सी।

प्रेम-2

प्रेम की नई परिभाषा गढ़ी उसने
साथ रहना, सोना, खाना-पीना प्रेम नहीं
दैनिक जीवन का हिस्सा है
बढ़ती उम्र के साथ जिस्म की भी जरुरत होती है
और उसे प्रेम का नाम देना गलत है
जरुरतें प्रेम की दिशा तय करती हैं
जब मां की जरुरत थी तब सिर्फ मां से प्रेम था
जब शारीरिक जरुरतें जागी
तो प्रेम का दायरा व्यापक हुआ और मेरा प्रेम तुम तक सिमट गया
फिर सामाजिक जरुरतें जाग्रत हुई तब पत्नी से प्रेम हुआ
लेकिन बच्चों के जन्म के साथ
प्रेम दूसरी दिशा में प्रवाहित होने लगा
उनमें से कुछ रिश्ते आज भी मुझमें पल रहे हैं, कुछ मृत भी हो गए।
लेकिन क्या फर्क पड़ता है जीवन मजे में है।
जब जरुरतों की सीमाएं नहीं, तो भला प्रेम की क्यों हों?
प्रेम और जरुरतें फिर बदलने लगी हैं
समझ रहा हूँ अभी, फिर समझाउंगा तुम्हें
प्रेम की नई परिभाषा।।

हिसाब

आज हिसाब कर ही लेते हैं
तुम्हारे जाने से
क्या बदल गया, कुछ भी तो नहीं
बस तकलीफें नहीँ बांटती किसी से
तुम्हारी तरह कोई ध्यान नहीं रखता
समय बोझिल हो उठा है कटता ही नहीं
आंखें बेवजह पनीली हैं
इन्तजार करने की लत भी खत्म हो रही है
सांसे चल रही हैं धड़कनों की रफ्तार भी वही है
मैं ठीक हूं बस सपने मर गए
एक साथ ही तो छूटा, तकलीफ बड़ी है क्या?
बंद सी मुठ्ठी में खाली हाथ रह गया
मेरा तो कुछ गया नहीं लेकिन मुझमें मुझ सा बचा भी नहीं
बीतते वक्त के साथ मैं खर्च हो गयी
फिर भी इस सौदे में बड़ा घाटा हुआ तुम्हें
मेरे हिसाब का निष्कर्ष यही कह रहा है
भूल-चूक लेनी-देनी का हिसाब तुम्हीं कर लो
मैं जानती हूँ व्यवसायी तुम अच्छे हो
घाटे को मुनाफे में तब्दील कर लोगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.