यूँ न मुझसे रूठ जाओ, मेरी जाँ निकल न जाए
तेरे इश्क का जखीरा, मेरा दिल पिघल न जाए।
मेरी नज्म में गड़े है, तेरे प्यार के कसीदे
मै जुबाँ पे कैसे लाऊं, कहीं राज खुल न जाए
मेरी खिड़की से निकलता, मेरा चाँद सबसे प्यारा
न झुकाओ तुम निगाहे, कहीं रात ढल न जाए।
तेरी आबरू पे कोई, कहीं दाग लग न पाए
मै अधर को बंद कर लूं, कहीं अल निकल न जाए।
ये तो शेर जिंदगी के, मेरी साँस से जुड़े है
मेरे इश्क की कहानी, ए गजल भी कह न जाए।
ये सवाल है जहाँ से, तूने कौम क्यूँ बनायीं
ये तो जग बड़ा है जालिम, कहीं खंग चल न जाए।
भारत की पहचान है हिंदी
भारत की पहचान है हिंदी
हर दिल का सम्मान है हिंदी।
जन जन की है मोहिनी भाषा
समरसता की खान है हिंदी।
छन्दों के रस में भीगी ए
गीत गजल की शान है हिंदी।
ढल जाती भावों में ऐसे
कविता का सोपान है हिंदी।
शब्दों का अनमोल है सागर
सब कवियों की जान है हिंदी।
सात सुरों का है ए संगम
मीठा सा मधुपान है हिंदी।
क्षुधा ह्रदय की मिट जाती है
देवों का वरदान है हिंदी।
वेदों की गाथा है समाहित
संस्कृति की धनवान है हिंदी।
गौरवशाली भाषा है यह
भाषाओं का ज्ञान है हिंदी।
भारत के जो रहने वाले
उन सबका अभिमान है हिंदी।
नीम
हर मौसम में खिल जाता है नीम की ही ये माया है
राही को जो छाया देता नीम का ही वो साया है।
बिन पैसे की खान है ये तो तोहफ़ा है इक क़ुदरत का,
महिमा देखी नीम की जब से आम भी कुछ बौराया है ।
जब से नीम है घर में आया, जीने की मंशा देता,
मोल गुणों का ही होता है नीम ने ही बतलाया है।
कड़वा स्वाद नीम का लेकिन गुणकारी तेवर इसके,
हर रेशा औषध है इससे रोग भी अब घबराया है।
निंबोली का रस पीने से तन के सारे रोग मिटें,
मन मोहक छवि ऐसी जिसने लाभ बहुत पहुँचाया है
गाँव की वो गलियाँ भी छूटीं, छूटा घर का आँगन भी,
शहर में फैला देख प्रदूषण नीम भी अब मुरझाया है।