Skip to content

बहुत बरदाश्त कर ली है मियां ये दुनियादारी क्या

बहुत बरदाश्त कर ली है मियां ये दुनियादारी क्या
जुनूं दिल में कफ़न सर पर सफ़र की है तयारी क्या

कोई नमक़ीन ख़्वाहिश क्या कोई मीठी कटारी क्या
समय के कड़वे सच हैं हम किसी की हमसे यारी क्या

यहीं पर लेनदारी देनदारी सब निपट जाये
वो जब तौले तो चकराये कि हल्का क्या है भारी क्या

जियू ये क़श्मक़श कब तक निभाऊं ज़िन्दगी कितनी
रहेगी यूँ ही क़िरदारों की मुझमें जंग जारी क्या

जवानी हुस्न शोख़ी लोच जलवे सब बहुत दिलक़श
मगर है कोई औरत इस जहाँ में माँ से प्यारी क्या

कहाँ पहुँचेगा वो कहना ज़रा मुश्किल सा लगता है

कहाँ पहुँचेगा वो कहना ज़रा मुश्किल सा लगता है
मगर उसका सफ़र देखो तो खुद मंज़िल सा लगता है

नहीं सुन पाओगे तुम भी ख़मोशी शोर में उसकी
उसे तनहाई में सुनना भरी महफ़िल सा लगता है

बुझा भी है वो बिखरा भी कई टुकड़ों में तनहा भी
वो सूरत से किसी आशिक़ के टूटे दिल सा लगता है

वो सपना सा है साया सा वो मुझमें मोह माया सा
वो इक दिन छूट जाना है अभी हासिल सा लगता है

कभी बाबू कभी अफ़सर कभी थाने कभी कोरट
वो मुफ़लिस रोज़ सरकारी किसी फ़ाइल सा लगता है

वो बस अपनी ही कहता है किसी की कुछ नहीं सुनता
वो बहसों में कभी जाहिल कभी बुज़दिल सा लगता है

ये लगता है उस इक पल में कि मैं और तू नहीं हैं दो
वो पल जिसमें मुझे माज़ी ही मुस्तक़बिल सा लगता है

न पंछी को दिये दाने न पौधों को दिया पानी
वो ज़िन्दा है नहीं बाहिर से ज़िन्दादिल सा लगता है

उसे तुम ग़ौर से देखोगे तो दिलशाद समझोगे
वो कहने को है इक शाइर मगर नॉविल सा लगता है

नींद से सबको जगाता था यहाँ

नींद से सबको जगाता था यहाँ
इक फ़क़ीरा गीत गाता था यहाँ

था तो नाबीना मगर वो अस्ल में
ज़िन्दगी कितनी दिखाता था यहाँ

ताकती हैं खिड़कियाँ उम्मीद से
पहले अक्सर कोई आता था यहाँ

कह रहा है गाँव बूढ़ा दूर जा
जब जवाँ था तो बुलाता था यहाँ

बेहया कमबख़्त पागल बदतमीज़
मैं भी कितने नाम पाता था यहाँ

कभी तो सामने आ बेलिबास होकर भी

कभी तो सामने आ बेलिबास होकर भी
अभी तो दूर बहुत है तू पास होकर भी

तेरे गले लगूँ कब तक यूँ एहतियातन मैं
लिपट जा मुझसे कभी बदहवास होकर भी

तू एक प्यास है दरिया के भेस में जानां
मगर मैं एक समंदर हूँ प्यास होकर भी

तमाम अहले-नज़र सिर्फ़ ढूँढते ही रहे
मुझे दिखायी दिया सूरदास होकर भी

मुझे ही छूके उठायी थी आग ने ये क़सम
कि नाउमीद न होगी उदास होकर भी

जब कभी कोई दिल दरबदर हो गया

जब कभी कोई दिल दरबदर हो गया
हुस्न से इश्क़ तक का सफ़र हो गया

मैं अधूरा जुड़ा तुझ अधूरे में जब
हो गया पूरा तू मैं सिफ़र हो गया

वो जो तहज़ीब थी अब तमाषा है बस
जो नज़रिया था वो बदनज़र हो गया

था क़यामत का दिन जब ये दुनिया बनी
रह गया वो उधर मैं इधर हो गया

बेअदब बदग़ुमां मत समझना मुझे
बेख़याली सी थी बेख़बर हो गया

कोई अब उम्मीद क्या हो जब तमन्ना कुछ नहीं

कोई अब उम्मीद क्या हो जब तमन्ना कुछ नहीं
सूफ़ियों की सुहबतों में हूँ ये दुनिया कुछ नहीं

चाहता हूँ कुछ कहूँ लेकिन मैं कहता कुछ नहीं
इतना कुछ सबने कहा मतलब तो निकला कुछ नहीं

दिल में इतनी आग है जितनी नहीं सूरज में भी
इतना पानी है इन आँखों में कि दरिया कुछ नहीं

फ़र्क़ क्या पड़ता है कि अमृत मिला किसको कहाँ
ज़हर जब पी ही लिया है तो ये मुद्दा कुछ नहीं

हमख़यालो-हमज़ुबां मिलता कोई तो बोलते
आईना ही था मुक़ाबिल फिर तो बोला कुछ नहीं

लीजिए मत मीरो-ग़ालिब की कड़ी में नाम यूँ
आपकी ज़र्रानवाज़ी है मैं वरना कुछ नहीं

अपने होने के तुझे दूँ मैं हवाले कितने

अपने होने के तुझे दूँ मैं हवाले कितने
जबकि हरियाली है दरिया हैं उजाले कितने

दोस्त हमदर्द मरासिम तू बना ले कितने
आख़िरश बात यही होगी संभाले कितने

ख़ालिसुन्नस्ल बना पाये नहीं एक इंसां
सर गिराते ही रहे मज़हबों वाले कितने

कोई सुकरात कोई मीरा कोई षिव हममें
पी गये ज़हर से लबरेज़ पियाले कितने

आप अपने में मैं लौटा हूँ बड़ी मुद्दत बाद
धूल देखूं जमी कितनी पड़े जाले कितने

सर में बाक़ी कहीं कुछ सनक दिखती है

सर में बाक़ी कहीं कुछ सनक दिखती है
अब भी ख़्वाबों में तेरी झलक दिखती है

जब पसीने में तर मैं तुझे देख लूँ
धूप में चाँदनी की चमक दिखती है

आस्मां जब हँसे दिखता है आधा चाँद
जब ज़मीं हँसती है इक धनक दिखती है

मैं लगातार गर देखता हूँ तुझे
तू मुझे देखती एकटक दिखती है

ओझल आँखों से हो कर भी तू ज़िंदगी
देर तक दिखती है दूर तक दिखती है

Leave a Reply

Your email address will not be published.