Skip to content

महेश अश्क की रचनाएँ

यहीं एक प्यास थी, जो खो गई है

यहीं एक प्यास थी, जो खो गई है
नदी यह सुन के पागल हो गई है

जो हरदम घर को घर रखती थी मुझमें
वो आँख अब शहर जैसी हो गई है

हवा गुज़री तो है जेहनों से लेकिन
जहाँ चाहा है आँधी बो गई है

दिया किस ताक़ में है, यह न सोचो
कहीं तो रोशनी कुछ खो गई है

अब तक का इतिहास यही है, उगते हैं कट जाते हैं

अब तक का इतिहास यही है, उगते हैं कट जाते हैं
हम जितना होते हैं अक्सर, उससे भी घट जाते हैं

तुम्हें तो अपनी धुन रहती है, सफ़र-सफ़र, मंज़िल-मंज़िल
हम रस्ते के पेड़ हैं लेकिन, धूल में हम अट जाते हैं

लोगों की पहचान तो आख़िर, लोगों से ही होती है
कहाँ किसी के साथ किसी के बाज़ू-चौखट जाते हैं

हम में क्या-क्या पठार हैं, परबत हैं और खाई है
मगर अचानक होता है कुछ और यह सब घट जाते हैं

अपने-अपने हथियारों की दिशा तो कर ली जाए ठीक
वरना वार कहीं होता है, लोग कहीं कट जाते हैं

न मेरा जिस्म कहीं औ’ न मेरी जाँ रख दे

न मेरा जिस्म कहीं औ’ न मेरी जाँ रख दे
मेरा पसीना जहाँ है, मुझे वहाँ रख दे

बगूला बन के भटकता फिरूँगा मैं कब तक
यक़ीन रख कि न रख, मुझमे कुछ गुमाँ रख दे

बिदक भी जाते हैं, कुछ लोग भिड़ भी जाते हैं
प’ इसके डर से, कोई आईना कहाँ रख दे

वो रात है, कि अगर आदमी के बस में हो
चिराग़ दिल को करे और मकाँ-मकाँ रख दे

जो अनकहा है अभी तक, वो कहके देखा जाए
ख़मोशियों के दहन में, कोई ज़ुबाँ रख दे

गर सफर में निकल नहीं आते

गर सफर में निकल नहीं आते
हम जहाँ थे वहीं प’ रह जाते।

आहटें थीं, गुजर गईं छू के
ख्वाब होते तो आँख में आते।

हम ही खुद अपनी हद बनाते हैं
और उससे निकल नहीं पाते।

रास्ता था, तो धूल भी उड़ती
हम नहीं आते, दूसरे आते।

आप तो कह के बढ़ गए आगे
रह गए हम समझते-समझाते।

हम थे इक फासले प’ सूरज से
साथ होते तो डूब ही जाते।

इनकी-उनकी तो सुनते फिरते हैं
काश! हम

नहीं था, तो यही पैसा नहीं था

नहीं था, तो यही पैसा नहीं था
नहीं तो आदमी में क्या नहीं था।

परिंदों के परों भर आस्माँ से
मेरा सपना अधिक ऊँचा नहीं था।

यहाँ हर चीज वह हे, जो नहीं हे
कभी पहले भी ऐसा था-? नहीं था।

हसद से धूप काली थी तो क्यों थी
दिया सूरज से तो जलता नहीं था।

पर इम्कां के झुलसते जा रहे थे
कहीं भी दूर तक साया नहीं था।

हुआ यह था कि उग आया था हम में
मगर जंगल अभी बदला नहीं था।

जमीनों-आस्माँ की वुस्अतों में-
अटाए से भी मैं अटता नहीं था।

हमारे बीच चाहे और जो था
मगर इतना तो सन्नाटा नहीं था।

मुझे सब चाहते थे सस्ते-दामों
मुझे बिकने का फन आता नहीं था…।

अपनी कुछ खबर पाते…।

मस्खरे तलवार लेकर आ गए

मस्खरे तलवार लेकर आ गए
हम हँसे ही थे कि धोखा खा गए।

आस्मां आँखों को कुछ छोटा पड़ा
सारे मौसम मुट्ठियों में आ गए।

हादसे होते नहीं अब शहर में
यह खबर हमने सुनी, घबरा गए।

तुमको भी लगता हो शायद अब यही
सच वही था, जिससे तुम कतरा गए।

कुठ घरौंदे-सा उगा फिर रेत पर
और हम बच्चों-सा जिद पर आ गए।

रह गई खुलने से यकसर खामोशी
शब्द तो कुछ अर्थ अपना पा गए।

जिंदगी कुछ कम नहीं, ज्यादा नहीं
बस यही अंदाज हमको भा गए।

सच को सच की तर्ह जीने की थी धुन
हम सिला अपने किए का पा गए।

अब कहाँ ले जाएगी ऐ जिंदगी
घर से हम बाजार तक तो आ गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.