Skip to content

मैं मुस्कुराता हूँ

कई दफा अपनों से छुपता हूँ
छुपाता हूँ
मैं मुस्कुराता हूँ
जब कोई पहेली सुलझ जाती है
या कोई रुठा अपना मान जाता है
मैं मुस्कुराता हूँ
जब कोई जीतता है अपना
या ऐसा कोई जिससे मुझे लगाव है
मैं मुस्कुराता हूँ
खुशी को नहीं तौलता बटखरे से
सबको जीता जाता हूँ
मैं मुस्कुराता हूँ
प्रारब्ध की गति नहीं मालूम मुझे
फिर भी सबको गले लगाता हूँ
मैं मुस्कुराता हूँ
नहीं मानता अच्छे और बुरे दौर को
रात के बाद दिन का आना तय है
यह सोच के इतराता हूँ
मैं मुस्कुराता हूँ
जब देखता हूँ गाँव से शहर भागते
और फिर लौटते कुछ को जड़ की ओर
मैं मुस्कुराता हूँ
विज्ञान की प्रगति देख अच्छा लगता है
फिर जब उसको प्रकृति के सामने लाचार पाता हूँ
मैं मुस्कुराता हूँ
जब कभी देखता हूँ
पापा की आँखों में गर्व के आँसू
माँ की आँखों में हरपल मेरे लिए प्यार
और पत्नी की आँखों में कुछ आशा, कुछ चिंता
मैं मुस्कुराता हूँ।

एक चिट्ठी

मन भीड़ मे एक अन्तर्देशी खोज रहा है
एक चिट्ठी लिखना चाहता है
तुम्हारे नाम
और उसमे समेटना चाहता है
मेरी कल्पनाओं को
जो सिर्फ़ प्यार की हैं,
मन
इश्क को मंजिल बनाना चाहता है
अब यही काम और मुकाम है
नकाम ही सही
जीना चाहता है उसे
आखिरी साँस तक
हर तिलस्म को तोड़
सारे आड़े-तिरछे ख्वाबों को
उस पत्र में सजाना चाहता है
समेटना चाहता है
और उसी के सहारे
मुहब्बत का
एक बीज रोपना चाहता है
सबके दिलों में।

सावन और मैं

इस बार सावन खफा है
लगता है कुछ अटक सा गया है
कल सपने में
गाँव आया था
कुछ चेहरे थे
और उसमें थी उदासीनता
जो मेरे है
और जिनका सिर्फ मै हूँ
साथ में बाँसवारी और ब्रह्म बाबा
उनके साथ गुजरते
पटहेरा और चुड़ीहारिन की टोकरी में
हरे रंगो की चुड़ीयाँ
गेरुवे और भगवा रंगों से लिपटी
देवघर जाने वाले यात्रियों की गूँज
घर की पुजा और झंडा मेला की यादें
साथ लाया था
पलायन की भट्ठी में
झुलस रहा हूँ
और बुलबुले से ख्वाबों के चक्कर में
खुद अपनो से दुर
होता जा रहा हूँ
जिसनें सिंचा बचपन
बनाया जवान
वह कराह रहा है
वह मेरी यादों को संजोए
टकटकी लगाए
बाट जोह रहा है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *