Skip to content

एहसास

लम्हात का हयूला कुछ भूलने लगा था
आवाज़ का सरापा कुछ ऊँघने लगा था
सन्नाटा पा-शिकस्ता कुछ बोलने लगा था
वहश्त-ज़दा सा कमरा कुछ ढूँडने लगा था
मेरा शुऊर ज़द में तहत-ए-शुऊर की था

गुमशुदा

चलो
फिर ख़ुद को ढूँडे
ज़ात के नज़ारे की कोशिश करें

देखो
वो भूरा दश्त-ए-इम्काँ
दूर तक फैला हुआ है
सामने हद्द-ए-नज़र तक
गहरी तारीकी की नागन रक़्स-फ़रमा है
बिखरती रेत पर
कोई भी नक़्श-ए-पा नहीं है

नज़्म

कोई सख़्त फल काटते हुए
उस ने अपने ख़्वाब में
अपनी उँगली काट ली
जिस्म से अलाहिदा हो जाने वाली उंगली ने
रेत पर लकीरें बनाना शुरू कर दीं
कुछ अधूरे नुक़ूश उभारे
फिर वो एक लख़्त भड़क उठी
सब्ज़ सुर्ख़ और दूधिया रौशनी निकालने के बाद
ये उँगली राख में तब्दील हो गई
राख से फूटने लगा
एक नन्हा सा पौदा
उस की नाज़ुक पत्तियों पर यूँ गुमान होता था
गोया शाख़ों से नाज़ुक सी उँगलियाँ निकल रही हों
ये सब कुछ महज़ एक ख़्वाब था
ख़्वाब से जागने के बाद
वो संजीदगी से उस ख़्वाब के बारे में सोचता रहा
फिर हँस दिया
उस ने अपनी हथेली थपथपाई
ठीक उस जगह
जहाँ उस की उँगली ख़्वाब में अलाहिदा हो गई थी
वहाँ उँगली ही न थी
उस का सारा बदन धुँदलाने लगा
साथ ही
उस पौदे के नुक़ूश वाज़ेह होने लगे
जिस की नाज़ुक शाख़ों में
नाज़ुक नाज़ुक उँगलियाँ निकल रही थीं

पोस्टर पर एक ख़बर

वो जो पेड़ खड़ा है लोगो
ऊँचा काला
लहरा के पास बुलाता
उस के ठंडे साए में
मत रूकना लोगो
उस का ये साया मुतहर्रिक है

Leave a Reply

Your email address will not be published.