बे-सबब हम से जुदाई न करो
बे-सबब हम से जुदाई न करो
मुझ से आशिक़ से बुराई न करो
ख़ाकसाराँ को न करिए पामाल
जग में फ़िरऔन सी ख़ुदाई न करो
बे-गुनाहाँ कूँ न कर डालो क़त्ल
आह कूँ तीर-ए-हवाई न करो
एक दिल तुम से नहीं है राज़ी
जग में हर इक सूँ बुराई न करो
मह्व है ‘फ़ाएज’-ए-शैदा तुम पर
उस से हर लहज़ा बखाई न करो
जब सजीले ख़िराम करते हैं
जब सजीले ख़िराम करते हैं
हर तरफ़ क़त्ल-ए-आम करते हैं
मुख दिया छब बना लिबास सँवार
आशिकों को ग़ुलाम करते हैं
ये चकोरे मिल उस सिरीजन सूँ
रात दिन अपना काम करते हैं
यार को आशिक़ान-ए-साहब-फ़न
एक देखे में राम करते हैं
गर्दिश-ए-चश्म सूँ सिरीजन सब
बज़्म में कार-ए-जाम करते हैं
ये नहीं नेक तौर ख़ूबाँ के
आश्नाई को आम करते हैं
जी को करते हैं आशिक़ाँ तस्लीम
जब वो हँस कर सलाम करते हैं
मुर्ग़-ए-दिल के शिकार करन कूँ
ज़ुल्फ़ ओ काकुल को दाम करते हैं
शोख़ मेरा बुताँ में जब जावे
उस को अपना इमाम करते हैं
ख़ूब-रू आश्ना हैं ‘फ़ाएज़’ के
मिल सबी राम राम करते हैं
ख़ूबाँ के बीच जानाँ मुम्ताज़ है सरापा
ख़ूबाँ के बीच जानाँ मुम्ताज़ है सरापा
अंदाज़-ए-दिलबरी में एजाज़ है सरापा
पल पल मटक के देखे डग डग चले लटक के
वो शोख़ छल छबीला तन्नाज़ है सरापा
तिरछी निगाह करना कतरा के बात सुनना
मज्लिस में आशिक़ों की अंदाज़ है सरापा
नैनों में उस की जादू ज़ुल्फ़ाँ में उस की फँदा
दिल के शिकार में वो शहबाज़ है सरापा
ग़म्ज़ा निगह तग़ाफ़ुल अँखियाँ सियाह ओ चंचल
या रब नज़र न लागे अंदाज़ है सरापा
उस के ख़िराम ऊपर ताऊस मस्त हैगा
वो मीर दिल-रबाबी तन्नाज़ है सरापा
किश्त-ए-उम्मीद करता सरसब्ज़ सब्ज़ा-ए-ख़त
अंजाम-ए-हुस्न उस का आग़ाज़ है सरापा
वक़्त-ए-नज़ारा ‘फ़ाएज़’ दिलदाल का यही है
बिस्तर नहीं बदन पर तन-बाज़ है सरापा
सजन मुझ पर बहुत ना-मेहरबाँ है
सजन मुझ पर बहुत ना-मेहरबाँ है
कहाँ वो आशिक़ाँ का क़दर-दाँ है
कहूँ अहवाल दिल का उस को क्यूँकर
बहुत नाज़ुक-मिज़ाज ओ बद-ज़बाँ है
मिरा दिल बंद है उस नाज़नीं पर
अजब उस ख़ुश-लिक़ा में एक आँ है
भवाँ शमशीर हैं ओ ज़ुल्फ़ फाँसी
हर इक पलक उस की मानिंद-ए-सिनाँ है
ख़ुदा उस को रक्खे दुनिया में महफ़ूज़
निहाल-ए-आरजू आराम-ए-जाँ है
चंद्र बे-वक्र है उस बद्र आगे
सफ़ा उस मुख की हर इक पर अयाँ है
समझता है तिरे अशआर ‘फ़ाएज़’
ख़ुदा के फ़ज़्ल सूँ वो नुक्ता-दाँ है
तुझ बिना दिल को बे-क़रारी है
तुझ बिना दिल को बे-क़रारी है
दम-ब-दम मुझ को आह-ओ-ज़ारी है
हाथ तेरे जो देखी है तल्वार
आरज़ू दिल को जाँ-सिपारी है
मुझ को औरों से कुछ नहीं है काम
तुझ से हर दम उम्मीद-वारी है
हम से तुझ को नहीं मिलाप कभी
ये मगर जग में तौर-ए-यारी है
आह कूँ दिल में मैं छुपाता हूँ
लाज़िम-ए-इश्क़ पर्दा-दारी है
गिर रहा तेरी राह पर ‘फ़ाएज़’
इश्क़ की शर्त ख़ाकसारी है