Skip to content

साबिर दत्त की रचनाएँ

चाँदनी रात में शानों से ढलकती चादर

चाँदनी रात में शानों से ढलकती चादर
जिस्म है या कोई शमसीर निकल आई है

मुद्दतों बाद उठाए थे पुराने काग़ज़
साथ तेरे मिरी तस्वीर निकल आई है

कहकशाँ देख के अक्सर ये ख़याल आता है
तेरी पाज़ेब से ज़ंजीर निकल आई है

सेहन-ए-गुलशन में महकते हुए फूलों की क़तार
तेरे ख़त से कोई तहरीर निकल आई है

चाँद का रूप तो राँझे की नज़र माँगे हैं
रेन-डोली से कोई हीर निकल आई है

Leave a Reply

Your email address will not be published.